logo

श्री श्री बजरंग दल अखाड़ा कमेटी बांगो के द्वारा निकाला गया भव्य तरीके से रामनवमी जुलुस दुर्गा वाहिनी के साथ हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग ।

जादूगोड़ा/बांगो । रामनवमी का त्यौहार पोटका थाना क्षेत्र के बांगो गांव में सभी राम भक्तों के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । आयोजन इतना भाव और शानदार था कि इसकी प्रशंसा जितने भी की जाए उतने ही काम है । इस बजरंग दल अखाड़ा के अध्यक्ष अजय गोप, उपाध्यक्ष अभिमन्यु गोप एवं सचिव पीयूष गोप के शानदार तैयारी अपने आप में एक अलग पहचान बनाई हुई थी । सभी ग्राम वासी हजारों की संख्या में जमा होकर एक जुलूस के रूप में राम भक्त हनुमान झंडा को लेकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण कराया । संध्या 7:00 बजे तक जुलूस का समापन किया गया । इस अवसर पर पेयजल प्रसाद लोगों के बीच बाटा गया एवं आए हुए गणमान व्यक्तियों का सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम में ग्राम वासियों का अहम योगदान रहा ग्राम वासियों के योगदान को अखाड़ा के अध्यक्ष ने सराहा एवं धनबाद दिया । वहीं इस अखाड़े में मुख्य रूप से दुर्गा वाहिनी कि नारी सशक्तिकरण का दृश्य दिखा ,वह अपने आप में एक अनोखा प्रदर्शन था । जिन्होंने सभी ग्राम वासियों का मन मोह लिया । दुर्गा वाहिनी के अखाड़ा के उस्ताद कंचन सारंगी ने किसी प्रकार की कमी नहीं की एवं सभी को अपने कर्तव्य से मंत्र मुक्त किया । पोटका थाना प्रशासन भी आयोजन को शांति प्रिया ढंग से समापन में अपना अहम योगदान दिया । वही जादूगोड़ा से आए पत्रकार अनेक बिहारी खेमका को कमेटी के सदस्य एवं अध्यक्ष चुन्नी उड़ाकर सम्मानित किया । नारी सशक्तिकरण दुर्गा वाहिनी के सदस्य अर्चना सिंह, रौशनी पात्रो, नीलिमा गिरी , ऋतू पात्र, यशमती पात्र, आमया पात्र, रिंकी आचार्या, शौर्य सीट , रेशमा पात्र रिया पात्र, स्वीटी पात्र ,नंदिनी प्रसाद ,पूजा मांझी, सुब्रती मंडल, मोइना पात्रो , दिशा कुमारी, रिद्धि कुमारी, महक बहादुर ,बबली सोनम, सीमा कुमारी , प्रिया लकड़ा, समृद्धि शर्मा , श्वेता कुमारी, सोनाली कुमारी , निधि कुमारी शामिल थी ।

245
9470 views